*हिंदू नववर्ष पर संघ द्वारा निकाली गई शोभायात्रा*
खबर बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कारिकोट क्षेत्र से हैं जहा युवाओं के प्रति उत्साह देखने को मिला
सुजौली! विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष पर बुधवार को विशाल शोभा यात्रा सह रैली निकाली गई इस। शोभा यात्रा सह रैली में समय 10 बजे दुर्गा माता मंदिर बरखाड़िया से प्रारंभ होकर बाजपुर बनकटी,सीताराम पुरवा, चफ़रिया चौराहा होते हुए सुजौली टपरा बाज़ार, घूरेपुरवा, चांदखापुरवा, अयोध्यापुरवा, बलिदान पुरवा, चफ़रिया, मदनिया, आनंद नगर, मौरहवा होते हुए समय माता मंदिर बरखड़िया पर समापन किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ के साथ साथ क्षेत्रवासियों ने हिस्सा लिया। शोभा यात्रा के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना सुजौली की पुलिस टीम से उपनिरीक्षक शंकर सिंह, का० अखिलेश चौहान, का० अजय, का० मनीष कुमार मुश्तैद रहे।
सभी क्षेत्रवासियों को खंड सह संचालक गिरिजापति त्रिपाठी व खंड सह कार्यवाहक कि
भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष का आगाज एक जनवरी से नहीं बल्कि चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्सर मार्च-अप्रैल माह में आता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है. हिंदू नववर्ष पूजा-पाठ के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. हिंदू नव वर्ष की जब शुरुआत होती है तब चैत्र का महीना होता है. चैत्र माह और हिंदू नववर्ष का पहला त्योहार नवरात्रि पड़ता है, जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूर्ण श्रद्धा से पूजा की जाती है।
मौके पर सनातन धर्म के प्रति समर्पित क्रांति मिश्रा, सर्वेश जायसवाल, अंजनी चतुर्वेदी रामखिलावान पाल, विश्व हिन्दु परिषद के नगर अध्यक्ष अलोक मौर्या, श्यामकरन चौहान, पंकज सोनी, अनिल चौहान, शुशील सिंह, शिवम् सिंह, अभिषेक वर्मा, रंजीत सिंह, अजय यादव, शत्रुधन सिंह, रामचंद्र मौर्य, दुर्गेश वर्मा आदि लोगो ने रेली मे बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया।