सद्भावना सप्ताह के रूप में 18 फ़रवरी को इंद्रेश कुमार जी के जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाने के बजाय जलाया दीया
राजधानी: लखनऊ 18 फ़रवरी इंद्रेश कुमार जी ( केंद्रीय अधिकारी आरएसएस मार्गदर्शक MRM, राष्ट्रीय संरक्षक राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया) के जन्मदिनस पर केक न काटकर मोमबत्ती बुझाने के बजाय दीया जलाया गया। यह उत्सव पूरे देश में सद्भावना सप्ताह के रूप में 18 फ़रवरी से 25 फ़रवरी 2023 तक मनाया जा रहा है l जिसमें पंछियों को दाना देना, चींटियों और मछलियों को आटा डालना, रिहान के पौधे वितरित करना,मस्जिद में नमाज के बाद खुशूसी दुआ करवाना, बेसहारा बच्चों को स्कूल की पढ़ाई में मदद करना, देसी गाय के दूध की पार्टी, मा.इंद्रेश जी के नाम से..वृक्ष लगाना, अस्पतालों में फल वितरित करना, गरीबों के लिये लंगर आदि नेक कार्य के लिए सम्मानित और प्रोत्साहित किया जा रहा है इसके अंतर्गत आज लखनऊ में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इंडिया के तत्वाधान में इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिनस धूमधाम से मनाया गया। पार्टी में पूर्व आई.ए.एस. अब्दुल समद जी , राष्ट्रीय अध्यक्ष चांदनी शाह बानो,राष्ट्रीय संगठन विचारक ताहिर शाह, डॉ सईद जी, दीपेंद्र शुक्ला जी, किशोर सिंह,मोहम्मद शमीम, मोहम्मद ताहिर, सुनील कुमार,विकाश जी, रिजवान अहमद डॉ त्रिपाठी आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।