वित्तीय साक्षरता सप्ताह का हुआ आयोजन

वित्तीय साक्षरता सप्ताह का हुआ आयोजन
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
कर्मा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बट में भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें लखनऊ से आए हुए भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक जयप्रकाश ने बताया कि वर्तमान समय में इस बढ़ती हुई महंगाई के दौर में हमें बचत करने की सख्त आवश्यकता है छोटी छोटी रकम बचत करके हम एक बड़ा कार्य कर सकते हैं जिसके लिए हम सभी को बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेना अति आवश्यक है तथा सरकार द्वारा दी जा रही अनेक प्रकार की योजनाए जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ बढ़-चढ़कर लेना चाहिए तथा सोनभद्र जैसे पिछड़े जिले में आए दिन अनेक प्रकार की धोखाधड़ी हो रही हैं जिससे गरीब जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसके लिए अपरिचित व्यक्तियों को अपना डीटेल्स ना दें वह पैसे निकालने के लिए भी प्राइवेट स्थानों पर अंगूठे ना लगाएं इसी के साथ सोनभद्र एल डीएम अरुण कुमार पांडे ने बताया कि किसी भी व्यक्ति से बैंक कर्मचारी के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई रिश्वत मांगी जा रही हो या फिर किसी समस्या का निदान ना हो रहा हो तो निसंदेह वह हमसे संपर्क कर सकता है हर संभव उसकी समस्या का निदान होगा अर्थात बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं । आरबीआई द्वारा चयनित एनजीओ आरोह फाउंडेशन से आए हुए फाइनेंशियल काउंसलर रोहित कुमार त्रिपाठी व सुनील कुमार दुबे ने उपस्थित जनमानस से अपील करते हुए अधिक से अधिक बचत करने व धोखाधड़ी से बचने के तरीकों को बताया मौके पर इंडियन बैंक के नोडल अधिकारी रविकांत समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment