*लगातार चल रहा है जगह जगह पर नगर निगम कि हंटर*
लखनऊ के राजा बाजार जहाज वाली कोठी के पास रेल्वे किरासिग के बराबर मे गरीब परीवार झोपड़ पट्टी डाले रह रहे लोगों के आशियाने पर चला नगर निगम का हंटर व बुलडोजर योगी आदित्यनाथ जी का कहना था के गरीबों को परेशान न किया जाए नाहि उनका घर उजाड़ा जाए वही नगर नीगम के आला अधिकारियों ने अपना हंटर चलाना चालू कर दिया है वहीं पीड़ित का कहना बिना नोटिस बिना सूचना दिये हुए हमारा घर उजाड़ दिया काफी समान का नुक़सान हुआ है वहीं पीड़ित का। कहना है हम बच्पन से यहां पर यह रहे हैं पर आज नगर निगम के अधिकारीयों ने हम गरीबों का आशियाना उजाड़ दिया क्या योगी आदित्यनाथ जी ,करेंगे ऐसे लोगों पर भी कार्यवाही जो रोडो पर कब्जा करके अपना पक्का मकान बनाकर रह रहे हैं क्या सुनेंगे गरीबों की पुकार ,।
: मौके पर नगर निगम के अधिकारी व पुलिस फोर्स रहा मौजूद।
इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल क्राइम ब्यूरो,,,,,,, नबी अहमद