*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*
*गरीब परिवार छप्पर में रहने को मजबूर,नहीं मिल रहा आवास*
===========================
*संबंधित अधिकारी सो रहे कुंभकरणी नींद*
*मिल्कीपुर हैरिग्टनगंज*
*यह मामला कही और का नहीं जनपद के बहुचर्चित विकासखण्ड हैरिग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हुसेपुर का है।*
जहां पर बात करें तो बीते 5 वर्ष पूर्व प्रार्थी के घर लगी भीषण आग जिसमें भारी मात्रा में हुए नुकसान
वहीं तहसील प्रशासन के द्वारा आपदा राहत कोष के तहत 5200 रुपए के चेक दिए गए
जहां प्रार्थी के बताने के अनुसार पीएम आवास की सूची में एक बार नाम भी आया था, पर दबंग ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा पैसे की मांग व गांव के कुछ राजनीतिक व्यक्तियों के कहने पर आवास से वंचित कर दिया
जहां सूबे की डबल इंजन की सरकार गरीबों को मुख्यमंत्री आवास व प्रधानमंत्री आवास वितरित करने का फरमान भले ही भरे मंच से करती हो
लेकिन विकासखंड पर बैठे संबंधित अधिकारी पात्र को अपात्र बनाने में नहीं छोड़ते कोई कोर कसर
जहां पर पीड़ित रमा शंकर तिवारी पत्रकारों से मुखातिब होते हुए और क्या कुछ कहा जिसे वीडियो बिज्युल के माध्यम से दिखाएंगे
वहीं सबसे बड़ी बात प्रार्थी ब्लॉक से लेकर जिले तक के आलाधिकारियों के चक्कर लगाता रहा पर अधिकारी व कर्मचारी झूठा आश्वासन देते रहे पर अभी तक आवास नसीब नहीं हुआ
जहां पर बात करें तो कई दर्जनों लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से भी मांग की गई
अब देखने की बात है कि ऐसे अडियल रवैये के संबंधित अधिकारियों के ऊपर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या यूं ही सरकार के मंसूबों पर फेरा जाएगा पानी