* विभाग संयोजक बजरंग दल ने गौ आश्रय केंद्र की परखी व्यवस्था*

* विभाग संयोजक बजरंग दल ने गौ आश्रय केंद्र की परखी व्यवस्था*

 

रंजीत तिवारी

 

गोण्डा उत्तर प्रदेश से मुख्य अभियंता रमाकांत तिवारी ने बृहस्पतिवार को विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत लव्वा बीरपुर में अस्थाई गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण किया।उनके साथ जिला विभाग संयोजक अध्यक्ष सारदा कांत पाण्डेय मौजूद रहे,उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अभी किसानों के खेतों में घूम रहे मवेशियों को गौशाला में पकड़ कर डाला जाए ताकि किसानों की फसलों को बचाया शत प्रतिशत बचाया जा सके माननीय योगी की सरकार का यह उद्देश्य है कि एक भी गोवंश इधर-उधर भटके न उनके लिए अस्थाई गौ आश्रय केंद्र बनाया गया है।जिसमें घुमाओ मवेशियों को पकड़कर संरक्षण दिया जाए। वहीं गौ माता को गुड़ खिलाया निरीक्षण के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों से कहा कि आप और बजरंग दल के पदाधिकारियों से मिलकर क्षेत्र के घुमंतू जानवरों को पकड़ कर गौ आश्रय केंद्र में डाला जाए। इस दौरान लघु सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के मुख्य अभियंता इंजीनियर रमाकांत तिवारी एवं अधिशासी अभियंता इंजीनियर विजय कुमार सहायक अभियंता लघु सिंचाई विभाग गोंडा इंजीनियर सौरभ यादव व खंड विकास अधिकारी नवाबगंज राघवेंद्र प्रताप सिंह,ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार तिवारी,तरबगंज के अवर अभियंता इंजीनियर गोपाल तथा नवाबगंज के अवर अभियंता इंजीनियर राजबहादुर पाल एवं तरबगंज के बोरिंग टेक्नीशियन बृजेश कुमार, नवाबगंज के बोरिंग टेक्नीशियन अंकित यादव,ओमप्रकाश सरोज,मनीष पांडे, रिंकू बाबा,आकाश सागर, रहें।

Related posts

Leave a Comment