चोरों ने दिन दहाड़े बाइक चोरी कर पुलिस को दी खुली चुनौती
कर्नलगंज कोतवाली के जिम्मेदार क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम।
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने बुधवार को दिन दहाड़े चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम बिहुरी गोसाईं पुरवा निवासी अंकित गोस्वामी ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि वह कक्षा 12 का छात्र है। नगर कर्नलगंज के चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज में इंटर मीडियट की बोर्ड परीक्षा देने के लिए वह बाइक से सीट देखने आया था। कॉलेज के गेट पर बाइक खड़ी करके वह सीट देखने अंदर चला गया। इतने में चोर उसकी बाइक चोरी करके फरार हो गए। वापस लौटने पर बाइक वहां नहीं थी। उसने आसपास खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है,मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।