स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय शोपोस बने हुए शौचालय में लटके दिखे ताले

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय शोपोस बने हुए शौचालय में लटके दिखे ताले

हाथरस विकास खंड ग्राम पंचायत शेखूपुर मदन के ग्राम गढी सिंघा में सामुदायिक शौचालय पर लटके मिले ताले

इस बात की जानकारी सफाई कर्मी से की तो बताया कि यह शौचालय अंदर से टूटा हुआ पड़ा है इस कारण से यह शौचालय बंद है

सफाई कर्मी ने ताला खोलकर अंदर दिखाया तो सामुदायिक शौचालय की स्थिति टूटी टाइल्स ,जमीन बैठने के कारण की स्थिति खराब हो गई
वर्तमान प्रधान ने एक बार मरम्मत कार्य भी कराया लेकिन दोबारा से शौचालय खराब हो गया
खराब होने के बाद किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने इस मामले में कार्यवाही नहीं की नाही इस समस्या का किसी भी तरह कोई समाधान किया गया

लगभग 4 महीने से सामुदायिक शौचालय बंद पड़ा हुआ है
बने हुए हैं जिम्मेदार मौन तो देखेगा कौन

सामुदायिक शौचालय बनाते समय बरती गई लापरवाही ओं के कारण शौचालय की स्थिति जल्द ही खराब हो गई
लगता है अच्छी मटेरियल के साथ नहीं बनाया गया सामुदायिक शौचालय इसलिए जल्द ही खराब हो गया

आइए सुनते हैं लोगों की जुबानी सफाई कर्मी व ग्रामीण की वाइट

हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment