गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल के किड्स फेस्टिवल में पहुॅंचे हजारों लोग

गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल के किड्स फेस्टिवल में पहुॅंचे हजारों लोग

– संयुक्त राज्य अमेरिका के रिटायर्ड प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य व उनकी धर्मपत्नी निर्मल आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में की कार्यक्रम में शिरकत

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत नगर के दिल्ली रोड स्थित गोल्ड़न गेट इन्टरनेशनल स्कूल में किड्स फेस्टिवल डे बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में संयुक्त राज्य अमेरिका के रिटायर्ड प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य व उनकी धर्मपत्नी निर्मल आर्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। किड्स फेस्टिवल डे में छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत व सामाजिक जागरूकता पर एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम में उपस्थित हजारों लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर सुधीर कुमार ने अपने ताऊजी प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य के बारे में बताया कि ताऊजी महान व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति और एक महान शिक्षक है और हमेशा से ही उनके प्रेरणा स्रोत रहे है। कहा कि हर बच्चा प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य के महान व्यक्तित्व और जीवन से प्रेरणा ले और सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुॅंचे। प्रोफेसर डाॅ सत्यपाल सिंह आर्य ने इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों, विद्यार्थियों के परिजनों सहित हजारों लोगों को पढ़ाई की महत्ता से अवगत कराया और सकारात्मक सोच को धारण करने और नकारात्मकता से दूर रहने की बात कही। स्कूल के अध्यक्ष यशवीर चौहान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति के लिए स्कूल के अध्यापकों और बच्चों के परिजनों की जमकर प्रशंसा की। स्कूल के प्रधानाचार्य सुमित चौहान ने बताया कि गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ उनके मानसिक और शारीरिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इस अवसर पर उपस्थित प्रसिद्ध भट्टा कारोबारी नीरज नैन ने बताया कि अपनी अच्छी शिक्षा, बेहतरीन अनुशासन और कुशल प्रबंधन के कारण गोल्डन गेट इन्टरनेशनल स्कूल वर्तमान में जनपद की शीर्ष शिक्षण संस्थाओं में शुमार है। स्कूल के डायरेक्टर सुधीर कुमार और सुमित चौहान ने प्रतिभागी विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम में पधारे समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया। किड्स फेस्टिवल डे को सफल बनाने में रिजवान अहमद, अमित कुमार, पंकज, जीशान, मनीष, पूजा चौधरी, वर्षा सहित सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इस अवसर पर जिला जाट सभा बागपत के अध्यक्ष देवेन्द्र धामा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, धारा चौहान सहित हजारों लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment