शैक्षिक विकास समिति बौरिहा महराज गंज गोण्डा के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय जेठासी बौरिहा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
डॉ0 कल्प राम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
खबर गोंडा जनपद से जहां पर
शैक्षिक विकास समिति बौरिहा महराज गंज गोण्डा के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय जेठासी बौरिहा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सर्व प्रथम स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण किया गया. मुख्य अतिथि रमेश विमल ने कहा कि शिक्षा बहुमुखी प्रतिभा के द्वार खोलती है. शिक्षा से व्यक्तित्व का निर्माण होता है.प्राचीन काल में शिक्षा का अभाव था.शनै:शनै: महाजनपद काल में तक्षशिला विश्वविद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय विश्वविख्यात हुए.प्रिंटिंग प्रेस के आविष्कार से पुस्तकों को सर्वसुलभ कराकर नयी पीढ़ियों को सुशिक्षित होने का अवसर मिला.आधुनिक जन संचार माध्यम की नयी क्रांति से डिजिटल वर्ल्ड पेपर लेस शिक्षा ने विद्यालय के अलावा कहीं भी किसी भी समय शिक्षण कार्य करने में आसानी हुई.प्रतियोगिता के आधुनिक युग में प्रतिभाओं की खोज एवं संरक्षण बहुत आसान नहीं है विशिष्ट अतिथि भगवान दीन ने कहा शिक्षा संघर्षो का परिणाम है.प्रधान प्रतिनिधि अरबिंद सिंह, संजय सिंह, विशाल पाठक घनश्याम मौर्य,लालजी सिंह, सविता वर्मा, आंनद कुमार ने बिचार रखें.300 प्रतिभागियों के सापेक्ष 18 प्रतिभा शाली छात्र छात्राओं को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.प्राथमिक स्तर – अनुप्रिया मौर्य प्रथम, पूर्व माध्यमिक स्तर -एकता सिंह प्रथम, माध्यमिक स्तर -प्रदीप मौर्य प्रथम सहित द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया. अध्यक्षता समिति के संरक्षक काली प्रसाद यादव ने किया.संचालन समिति के अध्यक्ष राज किशोर मौर्य ने किया. विपिन सिंह,ओम प्रकाश मौर्य, बजरंगी मौर्य, कामता पाल,राम किशुन मौर्य,शिव प्रसाद मौर्य,अलख राम कोरी, लवकुश, असफाक, आत्मा राम मौर्य ने प्रतिभाग किया.