ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पूर्णेश के ड्रोन की धूम
रंजीत तिवारी
गोंडा लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट मे गोण्डा नगर के राजा मोहल्ला निवासी पूर्णेश कुमार सोनी जो लखनऊ विश्वविद्यालय में (बीसीए ।।) का छात्र है पूर्णेश और उनके साथियों द्वारा ड्रोन बनाया गया है जो जीपीएस सिस्टम पर काम करता है, यह ड्रोन, किसानो के लिए बहुत कारगर है, जैसे खेत मे दवा का छिड़काव करना हो यह फिर फसल की रखवाली करने में उपयोग होता है। रे आफ साइंस के राजेश मिश्रा ने बताया कि इसके पहले भी पूर्णेश द्वारा वैज्ञानिक उपकरण बनाये गयें है। गोंडा के बच्चे भी विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहें हैं।।