राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में मुरादाबाद को सात विकेट से हराकर लखनऊ ने जीती ट्राफी
रंजीत तिवारी
गोण्डा। जिले के गोंडा क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) द्वारा कराए जा रहे अन्डर-16 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट (गोंडा चैंलेंज कप-2023) में शनिवार को जवाहर लाल स्टेडियम पर खेले गए फाइनल मैच में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ की टीम ने जिला क्रिकेट एसोसिएशन मुरादाबाद को सात विकेट से हराकर ट्राफी जीत लिया। लखनऊ के आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक प्रो० युधवीर सिंह ने यूपीसीए के अन्य पदाधिकारियों के साथ विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल में हमेशा सकारात्मक रहने की जरूरत है। किसी का नुकसान करने के बारे में मत सोचो। ऐसा करने से अपना नुकसान कर बैठोगे। नकारात्मक सोच हमेशा ऊर्जा बर्बाद करती है। उन्होंने कहा कि हमेशा मुश्किल रास्ता चुनिए। उस रास्ते पर चलकर जब सफलता मिलेगी, तो आनंद दोगुना हो जाएगा।अपनी मेहनत के बदौलत सिस्टम की मजबूरी बन जाइए। सिफारिश से आपको हो सकता है कहीं मौका मिल जाय, किन्तु प्रदर्शन संतोषजनक न होने के कारण लम्बे समय तक टीम का हिस्सा नहीं बने रह सकते। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में युवाओं के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह बेचारा हो गया है। उससे कोई बात करने वाला नहीं बचा है। इस फोन ने अजीब सा आतंकवाद पैदा कर रखा है। प्रो. सिंह ने कहा कि आप कुछ बनें या न बनें किन्तु अच्छे इंसान जरूर बनें। गोंडा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राशिद हुसैन खान ‘चांद’ ने रविवार को मैच का शुभारम्भ किया। टीम लखनऊ के कप्तान कार्तिकेय सिंह ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मुरादाबाद की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। ओपनर खिलाड़ी अंश यादव मात्र दो रन बना कर आउट हो गये। कुछ देर बाद दिव्यांश भी मात्र आठ रन बना कर आउट हुए तो मुरादाबाद की टीम मुश्किल में नजर आईं। लेकिन शानदार फॉर्म में चल रहे उनके कप्तान मो. उस्मान ने एक बार फिर जिम्मेदारी का परिचय देते हुए चार बेहतरीन चौकों की मदद से 23 बॉल में 23 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को संभाला। इसके बावजूद लखनऊ के गेंदबाजों ने निरंतर मैच पर अपनी पकड़ बनाये रखी। गोबिंद के 14, अजरुद्दीन के 21 और सुजल के 11 रनो के बावजूद मुरादाबाद की पूरी टीम 25.3 ओवर में सिर्फ 100 रन बनाकर आउट हो गई। लखनऊ की तरफ से वर्तमान में उत्तर प्रदेश की अंडर 16 टीम के सदस्य आदित्य सिंह ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने छह ओवर में मात्र 26 रन देकर चार विकेट हासिल किए। इसके अलावा कार्तिकेय ने तीन, हर्ष और मुबाशिर ने एक-एक विकेट हासिल किया। 101 रन के विजई लक्ष्य का सामना करने उतरी लखनऊ की टीम ने अपने कप्तान कार्तिकेय सिंह का विकेट मात्र नौ रन पर ही खो दिया,लेकिन विकास मौर्य के नाबाद 29 और साहिल सिंह के 26 रनो की पारी ने उनकी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया। अर्पित के 12 व अमित के नाबाद 21 रनों की सहायता से लखनऊ की टीम ने मात्र 20.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट के नुकसान पर अपनी टीम को विजय दिला दी। मुरादाबाद की तरफ से सजल, मो. वसीम और मो. उस्मान ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। दस ओवर में 25 रन देकर चार विकेट हासिल करने वाले लखनऊ के आदित्य सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस मौके पर अयोध्या जोन के प्रभारी व डीसीए अयोध्या के सचिव उमैर अहमद, मुख्य संरक्षक इशरत महमूद खान, यूपीसीए के निदेशक श्याम बाबू, नावेद अहमद, खलीक अहमद, अशद अहमद, डा. ओएन पाण्डेय, डा. अनीता मिश्रा, वर्षा सिंह, अलका पाण्डेय, मुरादाबाद के कोच बदरूद्दीन, लखीमपुर खीरी के सचिव अभिषेक शुक्ल, जीसीए के संरक्षक विजय कृष्ण पाण्डेय, महेन्द्र सिंह छाबड़ा, विवेक लोहिया, दिनेश कुमार मिश्र, डा. पुण्योदय मिश्रा, अजिताभ दुबे, प्रदीप मिश्रा, जानकी शरण द्विवेदी, राजीव कुमार सिंह, फिरोज अहमद, केके मिश्र, अंसारी अख्तर, अफताब आलम, सुनील बहादुर, प्रत्यूष राज, करीम खान, अरशद, अदनान ज़मीर, डॉ. जावेद, विकी तिवारी, बाबू पसीना, शाहनवाज, आशुतोष द्विवेदी, शाहनवाज हुसैन, कोच सूर्या, विकास तिवारी, मोनू लारा, मुकुल सक्सेना, आमिर, मनोज त्रिपाठी, विकास, अशोक मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आदि मौजूद रहे। कमाल अब्बास ने लाइव कमेंट्री और अमन खान ने मैच के लाइव स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी निभाई।