तरबगंज क्षेत्र अन्तर्गत में हुई हत्या का हुआ खुलासा एक गिरफतार भेजा जेल
रंजीत तिवारी
गोंडा दिनाकं 09.02.2023 को रोहित सिंह पुत्र कप्तान सिंह ने थाना तरबगंज में सूचना दिया की उसके भाई दीपक का किसी ने हत्या कर शव को खेत के किनारे शाँगवन के पेड़ के पास फेक दिया है। जिसके सम्बन्ध में दिनाकं 07.02.2023 को गुमशुदगी दर्ज करायी थी। घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने क्षेत्राधिकारी तरबगंज के निर्देशन में घटना का सफल अनावरण हेतु टीमें गठित की गयी थी ।
जिसके क्रम में दिनाकं 11.02.2023 को थाना तरबगंज पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखवीर खास की सूचना पर सुरागरसी –पतारसी करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त 01. अंकित पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है। वादी मुकदमा के भाई दीपक(मृतक) का प्रेम प्रसंग अभियुक्तगण की बहन से चल रहा था जिसके कारण अभियुक्तगण द्वारा हत्या कर शव को छिपा दिया था। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली तरबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया था। घटना में संलिप्त 02 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. अंकित पाण्डेय उर्फ दद्दू पुत्र अम्बिका प्रसाद पाण्डेय निवासी ग्राम गौहानी थाना तरबगंज गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0 63/2023, धारा 302, 201 भादवि0 थाना को0तरबगंज जनपद गोण्डा।
गिरफ्तारकर्ता टीम
01. व0उ0नि0 बब्बन सिंह मय टीम थाना तरबगंज गोण्डा।
02. एस0ओ0जी0 टीम गोण्डा।