*पत्रकार विशाल भारद्वाज पर हुआ प्राणघातक हमला बाल बाल बचे*
लखीमपुर खीरी-भ्रष्टाचारियों पर प्रमुखता से खबरे निकालने वाले विशाल भारद्वाज आज दिनांक 5/5/2022 को रात 10 बजे अपने घर से गढ़ी रोड पर दूध लेने जा रहे थे अचानक आधा दर्जन लोग तीन मोटर साइकिल से आए और बोले बहुत खबरें निकालने का शौक है और निकाल खबर और ताबड़तोड़ लात घूसो से वार करने लगे एक आदमी जिसे विशाल भारद्वाज पहचान गया वह गढ़ी रोड़ पर स्थित यादव समोसे वाला जिसके हाथ में तार था उसने विशाल भारद्वाज की गर्दन तार से जकड़ ली बड़ी मुश्किल से जान बचाई शोर मचाने पर हमलावर भागने में सफल हुए जिसकी सूचना विशाल भारद्वाज ने डायल 112 व मिश्राना चौकी के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक खीरी को दे दी है लेकिन मिश्राना चौकी पर तैनात सिपाही ने कहा एसपी के पास जाओ राष्ट्रपति पास जाओ फिर आना यही पड़ेगा सुबह आना अभी मैं कुछ नहीं कर सकता।