**दर दर भटक रहा है पीड़ित **,ग्राम,सिरगा,मऊ कसम्डी के रहने,वाले,,,,,नाम,,,,मोल्हे लगभग 45 वर्ष, पुत्र स्व खग्गा ,मोल्हे गौतम की की जमीन 1302 नम्बर की जमीन बेची थी वहीं 1249 नम्बर की जमीन मोल्हे गौतम से धोखा दड़ी करके 1249 की भी लिखा पढ़ी करवा ली जबकि मोल्हे गौतम ने 1302 नम्बर जमीन 5 बिस्वा ही बेची थी कुल 1302 के पैसे 1,80,000 एक लाख अस्सी हज़ार रुपया प्रपात किया वहीं दबंग लोगों उसके रजिस्ट्री में 1249 की उसि में शामिल कर लिया मुल्हे गौतम पड़ा लिखा नहीं है अनपढ़ जानकर दबंग लोगों ने दबाव बनाकर उस्से दस्तावेज पर दस्तखत करवा लिया धोखा दड़ी करके पीड़ित की जमीन हड़पने के लिए मुल्हे गौतम पर दबाव बना रहे हैं , पीड़ित परिवार से दूर होकर डरा डरा रह रहा है पीड़ित का कहना है हमको व हमारे परिवार को जान माल का खतरा है यदी हमको कुछ भी होता है तो इसके जिम्मेदार हमारी जमीन पर 1249 पर कब्जा करने वाले होंगे,वहीं पीड़ित का कहना है कि इसमें पूरा गिरोह है जमीन कब्जा करने में मुल्हे गौतम ने हर नियाय की गुहार लगाई पर कोई भी दबंग लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई,।,,,,,,अब देखना ये है क्या वापस मिल पाएगी मुल्हे गौतम को उसकी 1249 नम्बर की जमीन क्या करेगा शाशन प्रशासन मुल्हे गौतम की क्या दबंग भू माफिया पर कसेगे योगी आदित्यनाथ अपना शिकंजा क्या भेजा जाएगा जमीन कब्जा करने वाले लोगों को सलाखों के पीछे क्या लाएगी पुलिस आफिसर की मेहनत रंग,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, लखनऊ से नबी अहमद ब्यूरो चीफ इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल
Related posts
-
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
गोंडा,
गोंडा,फुलवारी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 3 दिन चलने वाले... -
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत
महाकुंभ यात्रा का किया जोशीला स्वागत हाथरस सादाबाद स्थानीय आगरा रोड स्थित अग्रसेन सेवा सदन...