Sunny Verma Haridwar
News 879120 4683
हरिद्वार 11 फरवरी 2023 को संत मंडल आश्रम भीमगोड़ा हरिद्वार में पूर्व विधायक तथा महामंडलेश्वर परम पूज्य श्री जगदीश मुनि जी महाराज की 12वीं पुण्यतिथि निर्वाण दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाई गई इस अवसर पर एक विशाल संत समागम का भी आयोजन किया गया जिस का संचालन महामंडलेश्वर परम पूज्य रवि देव जी महाराज ने किया इस अवसर पर श्री जगदीश मुनि जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर परम पूज्य 1008 श्री संजय गिरी जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन श्री जगदीश मुनि जी महाराज त्याग और ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे तथा एक बहुत बड़े समाज मार्गदर्शक होने के साथ-साथ राम भक्तों में शुमार थे उन्होंने विधायक रहते समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुंचाया इस अवसर पर बोलते हुए संत मंडल आश्रम के श्री महंत परम अध्यक्ष श्री श्री 1008 राम मुनि जी महाराज ने कहा वंदनीय गुरुदेव परम पूज्य जगदीश मुनि जी महाराज इस समाज को दिशा प्रदान करने वाले समाज कल्याण की भावना रखने वाले एक महान संत थे हम सब उनके निर्वाण दिवस के अवसर पर उन्हें अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके श्री चरणों में अपनी सादर वंदना करते हैं इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में हरिद्वार के सांसद श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा श्री जगदीश मुनि जी महाराज ने समाज को विकास का आइना दिखाया वह अपने ज्ञान और समर्पण भाव के चलते एक आम आदमी से जुड़े हुए संत थे एक तपस्वी महान संत थे उनके शौर्य की गाथा सदैव इतिहास के पन्नों में अमर रहेगी इस अवसर पर हरिद्वार नगर के लोकप्रिय विधायक तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक पूर्व मेयर श्री मनोज गर्ग पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री सतपाल ब्रह्मचारी महंत कमलेशनंद जी महाराज श्री कमल भारती जी महाराज महामंडलेश्वर परम पूज्य ललिता नंद जी महाराज श्री महंत मोहन गिरी जी महाराज गंगा नंद सरस्वती जी दयाल गिरी जी महंत राम चंद्र गिरी जी महंत कैलाशानंद गिरी जी मनोजानंद कमल अग्रवाल सहित हजारों संत महंत महामंडलेश्वर विद्वत संत कार्यक्रम में उपस्थित थे जिन्होंने कार्यक्रम में अपने अपने विचार रखें तथा ब्रह्मलीन पूर्व विधायक महामंडलेश्वर श्री जगदीश मुनि जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए