बालाजी सरकार के मन्दिर के सामने की तरफ मनबढ़ों द्वारा किया जा रहा अतिक्रमण
स्थायी दुकान रखकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का है प्लान।
जिले के तहसील क्षेत्र तरबगंज थाना क्षेत्र उमरी बेगमगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमदही के धनईगंज बंधा पर बालाजी सरकार का मंदिर बना हुआ है जिस पर विगत कई वर्षों से यज्ञ हवन और भंडारे का कार्यक्रम होता चला आ रहा है। उसी मंदिर के सामने की तरफ कुछ मनबढ़ों द्वारा गुमटी रखकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में अस्थाई रूप से गुमटी रखने के उपरांत स्थाई दुकान का भी निर्माण कराए जाने का प्लान किया गया है। जिसका मंदिर के पुजारी रघुनंदन पांडेय तथा मंदिर कमेटी के सदस्यों द्वारा विरोध भी किया गया लेकिन मनबढ़ अतिक्रमणकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है जिसके फलस्वरूप मंदिर कमेटी और गुमटी मालिक के बीच विवाद की स्थिति पनप रही है। मंदिर महंत रघुनंदन पांडेय ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए यह आग्रह किया है इस प्रकार के अतिक्रमण को लेकर किसी भी प्रकार की कोई विवाद की स्थिति ना उत्पन्न हो उससे पहले ही आक्रमणकारी को अतिक्रमण करने से पहले ही रोका जाना न्यायोचित होगा।