*प्रसूति महिला की मौत,परिजनों ने लगाया सीएससी कर्मियों पर इलाज में लापरवाही का आरोप*
जनपद बहराइच के मिहीपुरवा तहसील अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में इलाज के दौरान प्रसूति महिला की मौत हो गई परिजनों ने बताया की मृतका सीमा पत्नी पंकज उम्र 28 वर्ष निवासी शोभा पुरवा की रहने वाली थी सात फरवरी को प्रसव कराने हेतु सीएससी मोतीपुर लाया गया जहां मरीज की हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा से संबंधित डॉक्टर से जिला अस्पताल रिफर करने को कहा गया था |लेकिन परिजनों की बातअनसुनी करते हुए मरीज को जिला अस्पताल रिफर ना करते हुए सीएससी के अंदर ही ऑपरेशन को अंजाम दिया गया |और ऑपरेशन सफल भी रहा लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही व समय पर देखभाल ना करने की वजह से ऑपरेशन के दो दिन बाद शरीर में इंफेक्शन फैल गया जिसकी वजह से प्रसूति की मौत हो गयी |
मृतका की मां से पूछें जाने पर बताया कि डॉक्टर से बार-बार विनती की गई कि हमारी बिटिया को रेफर कर दीजिए लेकिन सभी डॉक्टर टालमटोल करते रहे व बताते रहे मरीज ठीक है तो क्यों डिस्चार्ज कर दूं,
लेकिन हमारी बिटिया सीमा की तबीयत बिगड़ती ही गई लेकिन डॉक्टरों को जरा भी मेरी बिटिया पर व मुझ पर रहम नहीं आया,
हमारी बिटिया की जान चली गई जिसके जिम्मेदार सभी डॉक्टर हैं,
इसी विषय पर जब बात सी एच सी अधीक्षक डॉ रोहित जी की गई तो बताया प्रसूति सीमा का सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल था जिसकी वजह से रेफर नहीं किया गया ऑपरेशन भी कामयाब रहा लेकिन परिजनों द्वारा आवश्यकता से अधिक दाल पिला देने की वजह से दाल श्वास नली में गई जिसके कारण प्रसूति की मौत हुई|
1-मृतका की हालत गंभीर बनी थी लेकिन रेफर क्यों नहीं किया गया,
2- डॉक्टरों की लापरवाही आईं सामने लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक कर रहे बचाओ,
3- अगर स्टाप गुनाहगार नहीं था तो पोस्ट मास्टम कराना चाहिए था
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट