*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*दबंग पूर्व प्रधान व उनके चाचा के द्वारा कानून को ताक पर रखकर चकमार्ग को किया गया बंद*
############################
*यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवनपारा का है।*
××××××××××××××××××××××××××××××
*जहां के निवासी विनय कुमार द्वारा तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना संपूर्ण समाधान दिवस पर पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया व कल भी दिया गया*

जिससे पूर्व में ही हल्का लेखपाल व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर चकमार्ग संख्या 602 व 607 की पैमाइश हुई थी और निशानदेही के आधार पर खूंटा भी गढ़वाया गया था।

लेकिन वहीं दबंग पूर्व प्रधान बैजनाथ व उनके चाचा छोटेलाल के पुत्रों द्वारा बीते दिनांक 05/02/2023 को समय लगभग 3 बजे लेखपाल द्वारा की गई पैमाइश में जो भी निशानदेही के तौर पर खुटा गाड़ा गया था। उसे उखाड़ कर फेंक दिया गया और जब प्रार्थी देखने गया तो उसे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए जान से मार देने की धमकी देने लगे।
वहीं प्रार्थी के द्वारा बताया गया कि लगभग 7 से 8 घरों का आवागमन का साधन मात्र यह चकमार्ग है।
जिसे बांस बल्ली व कटीले तार से पूर्ण रूप से दबंगों के द्वारा बन्द कर दिया या गया है। यह चकमार्ग हरिराम के घर से छोटेलाल के ट्यूबवेल तक जाता है, जिससे आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

अब देखने की बात है कि ऐसे दबंग व आडियल रवैए के व्यक्ति के ऊपर तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है या या फिर मामले पर की जाती है लीपापोती

*अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट*

Related posts

Leave a Comment