पंचायत हरदत्त नगर से बड़ी खबर।*
*ग्रामीणों ने लगाया ग्राम प्रधान पर करीब एक करोड़ योजना के रुपए का बंदरबांट करने का आरोप*
*और सबसे बड़ी बात करें तो न्यूज़ कवरेज करने गए पत्रकारों को मिली प्रधान की धमकियां देश के चौथे स्तंभ पर एक पत्रकार ही है जो बिना सुरक्षा के ही न्यूज़ कवरेज करता है।*
वैसे ही जनपद श्रावस्ती में ग्रामीणों के बुलाने पर श्रावस्ती के ग्राम पंचायत हरदत्त नगर में पहुंचे पत्रकार मौके पर लोगों ने बताई ग्राम पंचायत की समस्या और पत्रकारों को ग्रामीणों ने स्टांप पेपर पर दिया अपना-अपना शपथ पत्र तभी पत्रकार की टीम न्यूज़ कवरेज करने निकली और न्यूज़ कवरेज करना शुरू किया तो करीब श्रावस्ती के सबसे बड़े ग्राम पंचायत के मौजे में 22 गांव का न्यूज़ कवरेज किया गया जिसमें अनेक समस्याएं मिली जैसे रोड कार्य स्ट्रीट लाइट वृक्षारोपण शौचालय हैंडपंप इंटरलॉकिंग स्कूलों में टाइल्स कार्य और कई कार्य दिखाएं तभी ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि इन सब कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान के द्वारा पैसे निकालकर बंदरबांट किया गया है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि न्यूज़ कवरेज करने गए पत्रकारों को देखकर पत्रकारों को ग्राम प्रधान ने और ग्राम प्रधान के साथियों ने पत्रकारों से उत्पीड़न भरी बातों से बात किया इसी बात को लेकर पत्रकारों ने थाना गिरंट में प्रधान के खिलाफ एप्लीकेशन भी दे दिया और वहीं सूत्रों के मुताबिक मिली खबर की न्यूज़ चलने से पहले ग्राम प्रधान ने दफ्तरों के चक्कर काटना शुरू कर दिया है अब मानना यह होगा कि न्यूज़ वायरल होने के बाद प्रधान जी क्या सफाई पेश करते हैं अब देखना यह होगा कि मौके की उचित जांच शासन व प्रशासन के द्वारा करा कर क्या कार्रवाई किया जाता है और क्या कार्रवाई नहीं किया जाता है या फिर ग्रामीणों के मंसूबों पर पानी फेर दिया जाता है।
*जनपद बहराइच से कैमरामैन रमेश चंद्र के साथ उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*