*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार* *दिनांक 2-12-2023*

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*
*दिनांक 2-12-2023*

*ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

*पिल्ला गैंग का मुख्य सदस्य गिरफ्तार*

*अवधूत मंडल गोलीकांड का था मुख्य आरोपी लगातार चल रहा था फरार*

*पहले भी कई बार जा चुका है जेल*

कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक 19 10 2023 को वादी हर्ष चौधरी पुत्र पुत्र सुनील कुमार निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अभियुक्त विश्व चौहान व अन्य के विरुद्ध एक राय होकर वादी पर देशी तमंचे से फायर करने के संबंध में मुकदमा अपराध संख्या 793 23 धारा 147 148 149 307 34 आईपीसी पंजीकृत किया गया था जिसकी विवेचना उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर के सुपुर्द की गई। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया । इसी के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय/ क्षेत्राधिकार ज्वालापुर महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर श्री विजय सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर द्वारा अभियोग के मुख्य आरोपी विशू चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार जो कि पिल्ला गैंग का मुख्य सदस्य है को देशी तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ पंजनहेड़ी अड्डे से गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 895/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

*नाम पता गिरफ्तार अभि0गण*
विशू चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल हरिद्वार।

*बरामदगी*
1. एक अदद देशी तमंचा अवैध मय एक अदद जिंदा कारतूस

*अपराधिक इतिहास*

1. मुकदमा अपराध संख्या 793/23 धारा 147.148.149.307, 34 भादवि चलानी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार

2. मुकदमा अपराध संख्या 302/22 धारा 307.504.506 भादवि चलानी थाना रानीपुर

3. मुकदमा अपराध संख्या 262/23 धारा 147.323.504.506 भादवि चालानी थाना कनखल

4. मुकदमा अपराध संख्या 229/21 धारा 326.341.354.506 भादवि चालानी थाना कनखल

5. मुकदमा अपराध संख्या 384/21 307.504.506 भादवि चालानी थाना कनखल

6. मुकदमा अपराध संख्या 345/23 धारा 307.323.392.504.506 भादवि चालानी कोतवाली रानीपुर

7. मुकदमा अपराध संख्या 895/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली ज्वालापुर

*पुलिस टीम*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक ज्वालापुर संतोष सेमवाल
3-उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर प्रभारी चौकी रेल
4-का0 474 राजेश बिष्ट
5-का0 42 संजय रावत

Related posts

Leave a Comment