*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम विकास अधिकारी व प्रधान लगा रहे डुबकी*
///////////////////////////////////////////
*गरीबों को रोजगार देने वाला मनरेगा बना भ्रष्टाचार का अड्डा? बिना कार्य किए घर बैठे ले रहे पैसा*
*************************************
*यही ही नहीं आवास वितरण में भी बड़े पैमाने पर की गई धांधली पात्रों को अपात्र व बिना कब्जा की रोडसाइड बेशकीमती वर्ग 6 की पुरानी आबादी पर कराया गया कब्जा*
===========================
*संबंधित अधिकारी सो रहे कुंभकरणी नींद*
######################
यह मामला कहीं और का नहीं जनपद के बहुचर्चित विकासखण्ड हैरिंग्टनगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत जोहन का है।
*जहां पर बात करें तो भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बीते 5 वर्ष के प्रधानी कार्यकाल में लगभग 3248000 लाख रुपए का गबन विकास भवन पर अंकित है।*
वहीं हाल ही में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अनीता यादव पति जोखू राम यादव व ग्राम विकास अधिकारी राम भवन वर्मा की मिलीभगत से ग्राम सभा में भ्रष्टाचार की बह रही नदी *जैसे पीएम आवास,मनरेगा,नाली निर्माण,इंडिया मार्का हैंडपंप रिबोर,सागर की खुदाई,सामुदायिक शौचालय व स्कूल भी नहीं है सुराक्षित*

जहां दर्जनों ग्रामीणों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए लगाया गंभीर आरोप

वहीं पर सबसे बड़ी बात पूर्व में भी बाबूराम पांडे के ही द्वारा लिखित शिकायती पत्र देते हुए जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों से जांच की मांग की थी जहां पर जांच उपरांत 3248000 हजार का गबन आया सामने
वही पुनः ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए तहसील व जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक दिया गया प्रार्थना पत्र वह भी शपथ पत्र के साथ

जिसकी खबर सोशल मीडिया पर बड़ी प्रमुखता से हो रही वायरल

अब देखने की बात है कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे दबंग ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के ऊपर क्या कार्रवाई की जाती है या फिर राम भरोसे

Related posts

Leave a Comment