ब्रेकिंग न्यूज
जिला लखीमपुर खीरी बंदर और आवारा पशुओं की फसलों को कर रहे हैं बर्बाद कोई भी इन समस्या का हल नहीं निकाल रहा प्रशासन जिम्मेदार प्रशासन मोन बैठा
तहसील रिपोर्ट
यज्ञ राज मौर्य
विकाश खंड धौरहरा के ग्राम पंचायत अदलिशपुर के ग्राम नौरंगपुर में बंदरों के आतंक से लोग इतना परेशान हैं की अब तो लोगों को अपनी जान भी बचानी पड़ती है कई लोगों को बंदरों ने काट भी लिया है और जब बंदर छत पर आते हैं और कोई वहां पहुंचता है भगाने के लिए तो उसे अचानक दौड़ा लेते हैं जिससे कुछ लोग अचानक डर कर अपने पैर तोड़ लिए एक बच्चा छत से गिर गया बंदर ने दौड़ाया बच्चे को तुरंत हॉस्पिटल ले जाकर इलाज कराया तब बच्चे की जान बची अब तो लोगों को खाना तक खाने नही देते बंदर लोग एक तरफ छुट्टा जानवरों से हैं परेशान दूसरी तरफ बंदर कर रहे किसानों को बर्बाद किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे बंदर सभी फसले बर्बाद करके रख देते हैं हर तरह से कर रही बंदरों से बचने का उपाय फिर भी नहीं मिल रही राहत सभी ग्रामवासियों का सरकार से कहना है कुछ उपाय कर के इस मुसीबत से बचाए ताकि किसान जी सके नहीं तो हर तरह से बर्बाद किसान जानवरों की समस्या से भी परेशान किसान सरकार से लगा रहे बचाव की गुहार