ब्रेकिंग न्यूज
जनपद लखीमपुर खीरी
नहीं थम रहा ओवर लोडिंग
ओवर लोड वाहनों के चलते राहगीरों की जान खतरे में
तहसील रिपोर्ट
यज्ञ राज मौर्य
ओवर लोड ट्रकों की भरमार
बताते चलें आज दिनांक 8/02/2023 को समय करीब दोपहर 2बजकर 30 मिनट के अन्तराल पर गन्ना लदा ओवर लोड ट्रक UP31-T 9578से मंझावा पुलिया पर पहुंचते ही ट्रक के दाहिनी तरफ का रस्सा कटने से करीब 5 कुन्टल गन्ना पुलिया पर भरभराकर गिर गया गनीमत रही कि गिरते वक्त कोई राहगीर या कोई वाहन ओवर टैक नहीं किया यदि उक्त समय पर कोई पहुंच जाता तो मौत के घाट उतर जाता।
गोबिन्द शुगर मिल्स ऐरा के क्षेत्र में लगे गन्ना तौल सेन्टरो से ढुलाई कार्य ट्रकों के जरिए धौरहरा से रेहुवा सम्पर्क मार्ग से कई सेन्टरो का किया जाता है यह मार्ग गहरे गड्ढों में तब्दील है।
पुलिस प्रशासन नहीं लगा रहा ओवर लोड वाहनों पर अंकुश
जबकि जिला अधिकारी महोदय व एस पी गणेश प्रसाद साहा ने ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए थे।
परन्तु आज तक पुलिस महकमा मौन है।
अब देखना यह है कि पुलिस ऐसे ओवर लोड वाहनों पर कोई कार्रवाई करती है या फिर नहीं