*सरकारी सुविधाओ से वांरचित ,,,,,,,,,,,,,पीड़ितो,का दर्द भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारीयो के शिकार जनों की शिकायतो , सरकारी अस्पतालो मे आपके मरीज का उचित इलाज न हो रहा हो , औषधि और विभिन्न जांचों के लिए आपको परेशान किया जाता है और परेशान कर रहे हैं आपको बार बार चक्कर लगवा रहे ऐसे ही डाक्टरों व नर्सों के विरुद्ध कार्रवाई कि जाए यहि नहीं किसि मरीज की ग्लूकोज की बोटल खत्म हो गई है तो मरीज के परिवार वाले बोलते हैं बोटल दूसरी बदल दे तो उनको बोला जाता है डाक्टर हम है या तुम यहि सब मुद्दों के नज़र में रखते हुए आज 10/2/2023 को लखनऊ के बलरामपुर ओ पी डी में लगाया गया कैम्प अखिल भारतीय पत्रकार संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र मिश्रा जी ने अपनी टीम के साथ लगाया कैम्प अपकी सरकार कितनी वफादार जहां एक तरफ ब्रजेश पाठक जी योगी आदित्यनाथ जी ने आदेश दिया के किसिभी मरीज को वापस नहीं किया जाए उनका इलाज किया जाए उनकी जो भी दवा चल रही है तो वहीं से महवया कराये पर यहां के डाक्टरों की लापरवाही मरीजों से बोलते हैं कल आना परसों आना दवा नही है बाहर से लेलो जबकि गरीब हो या अमीर सभी लोग यहां पर अपना इलाज कराने के लिए यहां के डाक्टरों के भरोसे उपर वाले के भरोसे आते लम्बी लाइन लग कर पर्चा बनवाते हैं कुछ लोग यहां पर ऐसे भी हैं जो पैसा लेकर पर्चा पहले बनवाकर देते आप सबसे पीछे हो तो सबसे पहले आपका नम्बर आ जाएगा 100,,,,50,,,, रुपये देदे बस आपका नम्बर आ गया,,,,,,,वहीं बलरामपुर की छतों का हाल देखें उसि छत के नीचे लोग लाईन लगकर दवा लेते पर्चा बनवाते डाक्टर को दिखाते पर किसि को भी नहीं दिख रहा है यदि एक ईंट भी गिरी तो वो खुद ऐडमिट हो जाएगा ये है बलरामपुर अस्पताल का सच ,,,अब देखना यह है कि ऐसे डाक्टरों पर क्या कार्यवाही होती है नहीं जो मरीजों को बोलते हैं के बाहर से दवा ले और मरीज को देने के लिए टाल मटोल करते हैं,,,,,,,,,, आखिल भारतीय पत्रकार संगठन,,,,,,,,,,,,, विरेन्द्र मिश्रा अध्यक्ष,,,,,,,, सन्तोष सिंह,,,,, जितेश श्रीवास्तव,,,,,,,,,,,,,महा सचिव,,,,,नबी अहमद ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,महा सचिव,,,, हेमन्त,,,,,,,,,,,,,,,,,,,महा सचिव,,,, अंजय मिश्रा, सचिव,,,,,,आर सी शर्मा, सचिव,,रामू गौतम सचिव,,,,,राम प्रकाश लोधी,,, सचिव,,, सोनिका मिश्रा,,, कोषाध्यक्ष,,एल एन गौतम,,, उपाध्यक्ष,,,संतोष सिंह, उपाध्यक्ष,,,संजय सक्सेना,,, अध्यक्ष,,,,, मोनू राजपूत उपाध्यक्ष , समीर ,,,,,,व अन्य लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और लोगों से उनकी सम्सियां जानी,,, लखनऊ से नबी अहमद,, ब्यूरो चीफ,,,************* *इंडिया एक्सप्रेस न्यूज चैनल*
Related posts
-
समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार*
*समूह की महिलाओं के सपनों को मिली उड़ान, गांव में ही मिलेगा रोजगार* *डीएम ने... -
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह जी द्वारा किए गए
संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह... -
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली
ऑडिशन , AUDITIONS भव्य फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली 3 हिन्दी फ़िल्मों का...