Sunny Verma Haridwar News 879 1204 683

Sunny Verma Haridwar
News 879 1204 683

*हरिद्वार,* फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने उत्तराखंड सिंचाई विभाग द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के नाम पर लघु व्यापारियों के शोषण व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के निर्देशन में नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन से लाभार्थी स्थानीय कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को हटाए जाने के विरोध में सिंचाई विभाग के डी.आर.ओ. का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों के मौके पर उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार को लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा अवगत कराया गया। उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार फेरी समिति के उपरांत रोड़ी बेलवाला में दो वेंडिंग जोन विकसित किए जा चुके हैं। जिसमें प्रथम रूप से न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन ललतारो पुल से चंडी घाट मार्ग, दूसरा रोड़ी बेलवाला में महिला पिंक वेंडिंग जोन मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार विकसित किया जा चुका है और विष्णु घाट पुल के समीप 200 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को आगामी योजना के तहत वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापन की कार्रवाई प्रचलन में है।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के संरक्षण में मां गंगा के घाटों पर प्रतिदिन फूल प्रसाद बेचने वाले रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को घाटों से 20 फुट की दूरी पर योजनाबद्ध तरीके से व्यवस्थित व स्थापित किया जाना न्याय संगत होगा। उन्होंने कहा नगर निगम में पंजीकृत रेडी पटरी के लघु व्यापारी का अगर उनके कारोबारी स्थान से सिंचाई विभाग द्वारा जबरन हटाया जाता है तो आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाएंगे।

अतिक्रमण अभियान के विरोध में उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन की मांग करते प्रदर्शनकारी लघु व्यापारियों में सचिन राजपूत, जय सिंह बिष्ट, मोहनलाल, नीरज कश्यप, नंदकिशोर नंदू, कमल पंडित, जोगिंदर सिंह, सुशांत बंगाली, चंदन सिंह रावत, बलबीर राणा, श्याम कुमार, प्रभात, बिरेंद्र, रवि शर्मा, भरत सिंह, श्रीमती पूनम माखन, पुष्पा दास, मंजू पाल, सुनीता चौहान, सुमन गुप्ता, आशा देवी, कामिनी मिश्रा, प्रभादेवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Related posts

Leave a Comment