चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार कब्जे से चांदी के आभूषंण बरामद भेजा जेल

चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार कब्जे से चांदी के आभूषंण बरामद भेजा जेल

रंजीत तिवारी

गोंडा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए थे।
उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक 10,2,2023 को थाना छपिया क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने के 02 अभियुक्त- 01. अयान अली व 02. जाफर हुसैन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का 01 जोड़ी पायल सफेद धातु व 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर मु0अ0सं0-34/2023 धारा-380, 411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अयान अली पुत्र स्व0 अख्तर अली निवासी ब्रम्हापुरा मेहदी हसन चौक थाना MIT जनपद मुजफ्फरपुर बिहार।
02. जाफर हुसैन पुत्र तालिक हुसैन निवासी सीवा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-34/2023 धारा-380, 411 भादवि थाना छपिया जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 01 जोड़ी पायल सफेद धातु।
02. 04 जोड़ी बिछिया सफेद धातु।

Related posts

Leave a Comment