दबंगो के हौसले बुलंद,पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

दबंगो के हौसले बुलंद,पत्रकार पर हुआ जानलेवा हमला

कर्नलगंज क्षेत्र में कर्नलगंज से कटरा बाजार मार्ग स्थित ताल हाजा के नाम दर्ज कागजात वेशकीमती सरकारी भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण की खबर कवरेज के दौरान पत्रकार के साथ हुई दुस्साहिक घटना

पीड़ित की तहरीर पर मामले में कोतवाली कर्नलगंज में आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज,लेकिन अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी

रंजीत तिवारी

कर्नलगंज, गोण्डा। उत्तर प्रदेश में पत्रकारों पर हमला होना बंद नही हो रहा है। अब गोंडा जिले के कर्नलगंज क्षेत्र में दबंगो द्वारा एक पत्रकार पर जानलेवा हमला किया गया है। क्षेत्र के ग्राम दत्तनगर के रहने वाले प्रवीण श्रीवास्तव उर्फ सोनू के साथ खबर कवरेज के दौरान मारपीट और जानमाल की धमकी देने की घटना हुई है। वहीं तहसील व कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र में दबंगो के हौंसले काफी बुलंद हैं और उनमें पुलिस का जरा सा भी खौफ नही रह गया है। कोतवाली क्षेत्र की ऐसी कई घटनाएं प्राय: सामने आ रही हैं जो कर्नलगंज कोतवाली को आईना दिखाने का काम कर रही हैं। लेकिन कोतवाली प्रभारी सुधीर सिंह अपनी कार्यशैली को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हैं और बने भी क्यों ना क्योंकि मामला आम हो या खास उन्हें अपना पल्ला जो झाड़ना रहता है। यहां दबंगो के द्वारा खबर कवरेज करने गये एक पत्रकार पर हमला करके मोबाईल छीनने का प्रयास कर मारने पीटने और जान से मार डालने की धमकी देने का दुस्साहसिक शर्मनाक मामला सामने आया है। मामले में काफी प्रयास के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन कोतवाली पुलिस दबंगो को गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है।

आपको बता दें कि मामला तहसील व कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र से जुड़ा है। यहां के ग्राम दत्तनगर निवासी पत्रकार प्रवीण श्रीवास्तव उर्फ सोनू पुत्र रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने रविवार को कोतवाली मे दी गई तहरीर मे कहा है कि वह दैनिक समाचार पत्र लोकभारती के जिला संवाददाता हैं। कर्नलगंज कटरा बाजार मार्ग स्थित नौनिया ताल के पास गाटा सं० 373 जो ताल हाजा के नाम दर्ज कागजात भूमि है,जिस पर अवैध निर्माण चल रहा था। दिनांक 05/2/2023 की सुबह राजस्व विभाग की टीम ने निर्माण कार्य रोकवा दिया था। मौके से टीम वापस होने के कुछ घंटे बाद पुन: लोगों द्वारा निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। दोपहर दो बजे के करीब सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल सुजीत भारती निर्माण को रोकने पहुंचे उसी बीच पत्रकार प्रवीण श्रीवास्तव भी खबर कवरेज करने पहुंच गये,जिससे नाराज होकर अवैध कब्जेदार मोहित पांडेय पुत्र रामनिवास पांडेय निवासी कर्नलगंज नगर थाना कर्नलगंज, दिलबहार खां पुत्र अज्ञात ग्राम खिंदूरी,भोलू खां पुत्र अज्ञात मोहम्मदपुर थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा ने गाली देते हुऐ उन्हें पकड़ लिया और मोबाईल छीनने का प्रयास करते हुऐ मूका थप्पड़ से मारने लगे। पीड़ित पत्रकार के किसी तरह जान बचाकर भागने पर तीनों लोगों ने उन्हें धमकी दिया कि दुबारा दिखाई पड़े तो जान से मार डालेंगे। छीना झपटी में पीड़ित के मोबाईल के स्क्रीन का कांच टूट गया। पीड़ित द्वारा तत्काल ट्वीट के माध्यम से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया,उसके बाद स्थानीय कोतवाली में पहुंचकर शिकायती पत्र देकर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की। वहीं काफी प्रयास के बाद मामले में कोतवाली कर्नलगंज में मुकदमा अपराध सं० 0060 धारा 323,504,506,427 के तहत मोहित पांडेय पुत्र रामनिवास पांडेय निवासी कर्नलगंज नगर थाना कर्नलगंज,दिलबहार खां पुत्र अज्ञात ग्राम खिंदूरी,भोलू खां पुत्र अज्ञात मोहम्मदपुर थाना कटरा बाजार जनपद गोंडा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related posts

Leave a Comment