गीता इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा माह का डीएम ने किया समापन

गीता इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा माह का डीएम ने किया समापन

सड़क सुरक्षा माह में अच्छे कार्य करने वाले अधिकारियों को डीएम ने किया सम्मानित

ब्यूरो रिपोर्ट

गोण्डा सोमवार को जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा माह का समापन गीता इंटरनेशनल स्कूल बड़गांव गोंडा में दीप प्रज्वलित एवं मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का समापन किया गया। सड़क सुरक्षा माह का कार्यक्रम 05 जनवरी, 2023 से 04 फरवरी, 2023 तक पूरे जनपद में विभिन्न विद्यालयों, विभागों तथा अन्य लोगों के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में आम जनमानस को जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में शहर से गांव गांव तक लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, आरटीओ, एआरटीओ प्रशासन बबीता वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, सहित यातायात एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment