गोंडा नगर में बलरामपुर विधायक पलटू राम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे रोमी शुक्ला
गोंडा निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं और इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा की नगर पालिका परिषद गोंडा सीट पर दावेदारियों का दौर और जोर आजमाइश जारी है।
इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद गोंडा सीट से युवा जुझारू एवं संघर्षशील छवि के रूप में रोमी शुक्ला का नाम सामने आया है।
रोमी शुक्ला विगत कई वर्षों से गोंडा की राजनीति में सक्रिय है और निरंतर अपने राजनैतिक एवं समाजसेवी कार्यों से चर्चा में बना रहते हैं।
पिछले दिन रोमी शुक्ला क्षेत्र के मलखान सिंह जी के यहां चुंगी नाका पर,
स्टेशन क्षेत्र में अंकित जयसवाल जी के यहां,
रानी जोत में मुन्ना मिश्रा जी के यहां,
शुभम कसौधन जी के यहां
विभिन्न कार्यक्रमों में रहकर परिवार जनों एवं क्षेत्र वासियों का आशीर्वाद प्राप्त किया और उपस्थिति दर्ज की और के बीच खूब
गोंडा के लोगों की मानें तो चुनाव में जो भी प्रत्याशी लड़ाई लड़ रहे हैं उनकी लड़ाई मत के रूप से रोमी शुक्ला से ही मानी जा रही है।
युवाओं के बीच विशेष पकड़ और मिलनसार छवि ने रोमी शुक्ला को नगर का सर्वमनान्य नेता बना दिया है।
विष्णुपुरी कॉलोनी में एक मांगलिक कार्यक्रम के दौरान रोमी शुक्ला बलरामपुर से विधायक श्री पलटू राम जी के साथ देखे गए और इस कार्यक्रम में रोमी शुक्ला पलटू राम जी से चर्चा करते एवं चुनाव संबंधी मार्गदर्शन प्राप्त करते देखे गए।