तहसील कार्यालय में भू लेख का सर्वर फेल, नहीं मिल रही खतौनी
खतौनी की नकल के
लिए भटक रहे किसान
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील में भूलेख के सर्वर फेल होने के चलते किसानों को खतौनी की नकल
नहीं मिल पा रही है।
तहसील परिसर में बने भूलेख
कंप्यूटर कक्ष में किसान खतौनी की नकल के लिए भटक रहे हैं।
शनिवार को जब तहसील परिसर में बने भूलेख कंप्यूटर कक्ष की हकीकत की पड़ताल की गई तो पता चला कि भूलेख का सर्वर डाउन है। वहीं खतौनी की नकल लेने आये कई जरूरत मंद लोगों ने बताया कि आवश्यक कार्यों के लिए खतौनी लेनी है। वह लोग नकल के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन खतौनी नकल नहीं मिल रही है। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि खतौनी नकल ना मिल पाने से न्यायालय में जमानत भी नहीं हो पा रही है। शांति भंग में थानों से
चालान हुए लोगों की जमानत लेने वाले परिजनों ने बताया कि यदि नकल नहीं मिल पाई तो जमानत कैसे होगी। इसी के साथ ही हदबरारी दायर करने के
लिए लोगों ने बताया कि दो दिन से खतौनी की नकल के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन नकल नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में एसडीएम हीरालाल से दूरभाष के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।