एनसीसी इकाई द्वारा चलाया गया पुनीत सागर अभियान रैली को प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एनसीसी इकाई द्वारा चलाया गया पुनीत सागर अभियान
रैली को प्रधानाचार्य डीपी मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मेजर राजाराम के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने रैली के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

रंजीत तिवारी

कर्नलगंज, गोण्डा। कन्हैया लाल इंटर कालेज कर्नलगंज गोंडा की एन सी सी इकाई द्वारा पुनीत सागर अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत एन सी सी कैडेटों ने मेजर राजाराम के नेतृत्व में एक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। रैली को प्रधानाचार्य दुर्गा प्रसाद मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली विद्यालय से हुजूरपुर मोड़ से अस्पताल तिराहा होकर सरयू नदी कटरा घाट पर पहुंची। जहां पर कैडेटों ने नदी तट की साफ सफाई करते हुए स्लोगन पढ़कर नदी ,झील,तालाब एवं सागर की स्वच्छता का संदेश दिया। मेजर राजाराम ने बताया कि नदियां पृथ्वी की जीवन रेखा हैं। स्थल के साथ साथ तालाब,पोखर, झील ,नदी, सागर सभी जल श्रोतों को हमें स्वच्छ रखना चाहिए जिससे हम पर्यावरण प्रदूषण और उससे जनित विभिन्न संकट से बच सकते हैं। आज इसकी बहुत बड़ी जरूरत है। कार्यक्रम में सीनियर दिवाकर गोस्वामी, तुफैल अहमद,लवकुश सिंह, अनुज मिश्र,रत्नेश मिश्र,पंकज गोस्वामी के साथ ही साथ आर० डी० सिंह,राकेश वर्मा, टी० एन० द्विवेदी,एन० बी० सिंह,राकेश सिंह आदि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment