*आसपा के जिला अध्यक्ष बने नेवाजी*
*सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ भव्य स्वागत*
*शाहजहांपुर।* आजाद समाज पार्टी काशीराम के जिला अध्यक्ष के रूप में नेवाजी को जिम्मेदारी सौंपी गई। जिला कार्यालय बिजलीपुरा में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नेवाजी को हार फूल पहना कर मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष नेवाजी ने बताया कि 20 मई को बरेली में बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया और उन्हें फूल माला पहनाकर उनका सम्मान भी किया। इससे पूर्व पार्टी में वह जिला सचिव के रूप में 2 वर्ष तक कार्य करते रहें और पार्टी को मजबूत करने का काम किया। उनकी कर्तव्य निष्ठा मेहनत को देखते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला अध्यक्ष का महत्वपूर्ण पद सौंपा गया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष नेवाजी ने बताया कि वह ब्लॉक स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और आने वाले मेयर के चुनाव में एक मजबूत प्रत्याशी को चुनाव में खड़ा करेंगे। जिले में लगभग ढाई सौ से अधिक सदस्य सक्रिय हैं जो पार्टी को मजबूत कर रहे हैं जो भी निष्क्रिय सदस्य हैं उनको हटाया जाएगा और मेहनत और लगन वाले सक्रिय सदस्य जोड़े जाएंगे। हर माह एक बैठक कर कार्यकर्ताओं से संवाद भी स्थापित किया जाएगा । ताकि किसी की कोई समस्या हो तो हल किया जा सके। आजाद समाज पार्टी काशीराम की बैठक जिला कार्यालय बिजलीपुरा में समपन्न हुई। भीम आर्मी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने बरेली में मंडल स्तरीय बैठक के दौरान कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें महेश चंद्र सागर को जिला प्रभारी, राम सुमिरन राठौर को जिला प्रभारी, नेवाजी को जिलाधक्ष, यासीन सिद्दीकी जिला उपाध्यक्ष, अजय वर्मा, दिनेश कुमार गौतम जिला महामंत्री, संतोष चौधरी जिला कोषाध्यक्ष, जयंत नागपाल को जिला कार्यालय प्रभारी,सीताराम कनौजिया, गौरी शकर, महेंद्र कुमार वर्मा को जिला संगठन मंत्री आदि पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर छत्रपाल गौतम, नीरज, अमर सक्सेना, जयंत नागपाल, महेश कुमार प्रजापति, बृजमोहन वर्मा, रोशन सिंह, उदय प्रताप सिंह गौतम, बलजीत, विपिन कुमार, अनुज कनौजिया, गौरीशंकर, जगदीश कुमार, नरेंद्र कुमार, जगदीश प्रसाद आदि मौजूद रहे।