*ग्राम सचिवालय में ही लोगों को मिलेगीं निशुल्क जनसेवा केंद्र वाली सभी सुविधाएं*
*सुरसा के धिन्नी तुसौरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने शुरू की अनूठी पहल*
* ताहिर खान*
हरदोई- सुरसा विकास खंड क्षेत्र की धिन्नी तुसौरा ग्राम पंचायत में लोगों को अब जनसेवा केंद्र वाली सारी सुविधाएं गांव में ही निशुल्क मिलेगीं,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि की इस पहल से लोगों को अब जाति आय प्रमाण पत्र व अन्य आनलाइन आवेदन की सभी प्रक्रिया उनको गाव के सचिवालय में ही निशुल्क मिल सकेंगी।क्षेत्र के जनप्रिय भाजपा नेता धंनजय मिश्र ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रवि द्धिवेदी की मौजूदगी में सचिवालय का फीता काटकर उद्धघाटन किया।धनजंय मिश्र ने कहा की प्रधान प्रतिनिधि की ये अनूठी पहल क्षेत्र के अन्य ग्राम प्रधानों ने लिए सीख और कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेगीं।प्रधान प्रतिनिधि रवि द्धिवेदी ने बताया की उनका गांव जिला मुख्यालय से करीब पचीस किलोमीटर तो वहीं ब्लाक मुख्यालय से करीब बारह किलोमीटर दूर है।और दोनों जगहों तक जाने के लिए गांव से कोई समुचित सीधा साधन भी नही है।जिससे लोगों को इतंखाब आय जाति प्रमाण पत्र या अन्य जनसेवा संबंधी सेवाओं के लिए बराबर दौड लगानी पडती थी।लेकिन अब गांव सचिवालय में गरीबों और जरूरत मंद लोगों को से सभी सुविधाएं गांव में ही निशुल्क मिला करेगी।इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम सचिव पाल्सा व सत्य पाल सिंह,ज्ञानू द्धिवेदी,संदीप मिश्रा सुमित सिंह रोहित मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।