भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री ने सीएम योगी को लिखा पत्र

भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री ने सीएम योगी को लिखा पत्र
गोंडा जिले में हो रहे बालश्रम के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मनीष मिश्रा ने की मांग।

 

रंजीत तिवारी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चेतावनी के बाद भी सरकारी अफसर सुधर नहीं रहे हैं। गोंडा जिले के पंडरी कृपाल वन रेंज क्षेत्र छाछपारा कानूनगो पौधशाला में बाल श्रम कराया जा रहा है। इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री मनीष मिश्रा ने सीएम योगी को पत्र लिखकर जिले में हो रहे वन विभाग के पौधशाला छाछपारा कानूनगो पौधशाला में बच्चों के द्वारा लिफाफे में मिट्टी भराये जाने के मामले की गंभीरता को देखते हुए गोंडा जिले में हो रहे बालश्रम के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।
भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री मनीष मिश्रा ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि वन विभाग में मिट्टी बाल श्रमिकों से मिट्टी भराई जाने का कार्य कराया जा रहा है। उसकी जांच जिलाधिकारी या किसी उच्च अधिकारी से करने की मांग की है। जिससे जनपद में हो रहे बाल श्रम को रोका जा सके और जो भी वन विभाग का अधिकारी, कर्मचारी दोषी हो उस पर कार्रवाई हो सके।

Related posts

Leave a Comment