कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं का किया मार्गदर्शन ।

कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन कर युवाओं का किया मार्गदर्शन ।

रंजीत तिवारी

गोण्डा । कैरियर मार्गदर्शन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी होता है चाहे वह किसी क्षेत्र में कार्य ही क्यों न करता है । अपनी क्षमता के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को कैरियर का निर्माण करना चाहिए ।
विकास खण्ड पण्डरीकृपाल में चल रहे कौशल विकास प्रशिक्षण , गांधी विद्यालय इण्टर कॉलेज रेलवे कॉलोनी बड़गांव में नेहरू युवा केन्द्र गोण्डा के जिला युवा अधिकारी तरंग सारस्वत के निर्देशानुसार कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया । प्रथम सत्र में कार्यक्रम का शुभारंभ दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के निदेशक दिवाकर सिंह , नेयुके जिला सलाहकार समिति सदस्य विनय श्रीवास्तव जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी एवं प्रशिक्षक ऋषभ पाण्डेय , चौपाल सागर आईसीटी के रामायण सिंह द्वारा सामूहिक रूप से गांधी जी के चित्र पर पुष्पर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया । प्रशिक्षण केन्द्र के प्रतिभागियों ने अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत किया ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए संस्था के निदेशक श्री सिंह ने कैरियर काउंसलिंग को लेकर जानकारी दी । द्वितीय सत्र में कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला प्रशिक्षक रजनी कान्त तिवारी ने कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला की जरूरतों के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी आवश्यकता सिर्फ बेरोजगार या पढ़ाई पूरी कर चुके लोगों को ही नही बल्कि किसी भी क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए भी आवश्यक है । चूंकि किसी क्षेत्र में कार्य कर रहे व्यक्ति का मस्तिष्क सिर्फ उसी क्षेत्र में सीमित हो जाता है इसलिए कैरियर काउंसलिंग प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक होता है । तृतीय सत्र में प्रशिक्षक ऋषभ पाण्डेय ने लक्ष्य निर्धारित कर उसके तरफ ध्यानाकर्षण करते हुए अपने कैरियर को संवारने की बात कही । चौपाल सागर आईसीटी के रामायण सिंह ने रिटेलर्स , बिजनेस सहित ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में मार्केटिंग की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रशिक्षुओं से बी टू बी एवं बी टू सी के बारे में जानकारी दी । चतुर्थ सत्र में नेयुके जिला सलाहकार समिति के सदस्य विनय श्रीवास्तव ने नेहरू युवा केन्द्र व उसके द्वारा युवाओं के उत्थान के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताते हुए युवा मंत्रालय द्वारा युवाओं के करियर को लेकर चलाये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया । साथ ही कार्यक्रम के समापन सत्र के दौरान सलाहकार समिति के सदस्य विनय श्रीवास्तव ने प्रशिक्षुओं को भविष्य में कैरियर को लेकर चिन्तन करने की बात करते हुए कार्यशाला में उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यशाला में विभिन्न क्षेत्रों से आये युवा प्रतिभागी सहित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के शिक्षक सन्तोष कुमार मौर्य एवं रंजीता मौर्य , रेखा , रोली , ममता , प्रतिमा उपस्थित रहीं ।

Related posts

Leave a Comment