हंस वाहिनी इण्टर मीडिएट कॉलेज कसया का वार्षिकोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया।

हंस वाहिनी इण्टर मीडिएट कॉलेज कसया का वार्षिकोत्सव हर्षोउल्लास से मनाया गया।

सम्भ्रांत जनों ने कर्मा थानाध्यक्ष राजेश सिंह को किया सम्मानित

कर्मा एस ओ के नेक कार्य का आम जनता कर रही तारीफ

जयप्रकाश वर्मा
करमा सोनभद्र।

कसया खुर्द गांव में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कर्मा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को क्षेत्रीय प्रबुद्ध जनों द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह माह मई 2022 में कर्मा थाना प्रभारी के रुप में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात लगातार अपराधियों पर अंकुश लगाने व पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए अपने दृढ़ संकल्प के साथ क्षेत्र के लोगों में अपनी ख्याति बनाए हुए हैं। श्री सिंह द्वारा लगातार गरीबों को न्याय दिलाने व अपराधियों पर नकेल कसने की कार्यवाही से क्षेत्रीय जन अत्यंत खुश हैं । श्री सिंह द्वारा किए जा रहे नेक कार्य पर डिग्री कालेज एवम इंटर कालेज के संचालक गणों डा प्रसन्न पटेल, विवेक यादव, मनीष पांडेय, उमाकांत मिश्र द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर स्मृति चिन्ह व प्रसस्ति पत्र प्रदान किया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि मुझे जो सम्मान मिला है उससे मुझे अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं निः स्वार्थ भाव से कार्य करने का क्रम जीवन पर्यन्त जारी रखूंगा। आगे उन्होंने कहा कि दुर्दांत अपराधियों का अंत करना तथा पीड़ित को न्याय दिलाना ही वर्दी पहनने का मुख्य मकसद है। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति निराश न होने पाए, क्षेत्र के संभ्रांत लोगो के सहयोग से अराजकता फैलाने वालों एवम अपराधियों को चिंहित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। कर्मा थानाध्यक्ष को उत्कृष्ट कार्य के सम्मानित किए जाने हेतु सैकड़ों सम्मानित ग्रामीण जन उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सदर प्रमुख अजीत रावत,मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, मण्डल महामंत्री मनीष मिश्र, सुधीर सिंह, विकास सिंह, नागेंद्र मौर्य,मनोज दीक्षित,राजू केशरी के साथ सैकड़ो सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment