ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद बाराबंकी
जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जनपद बाराबंकी के रामनगर पीजी कॉलेज में ड्रा खेलने वाली लड़कियों को मेडल मिला इसी मौके पर एक समारोह महाविद्यालय में रखा गया इसी मौके पर ड्रा खेलने वाली छात्राएं काफी संख्या में मौजूद रही जिसमें वह छात्राएं थी मौजूद रहे जिनको मेडल मिला था जो कि हम उन छात्राएं व छात्राओं का नाम बताते हैं जिन जिन को मेडल मिला था मेडल प्राप्त खिलाड़ियों में सोनम मौर्या मीनू मौर्या स्वेता सोफिया अमृत कश्यप अभिषेक कुमार मोहम्मद ओसामा शामिल रहे और पीजी कॉलेज के प्रबंधक समिति सचिव डॉ एस पी सिंह जी ने मेडल देकर खिलाड़ियों को उन्होंने कहा मेहनत कर देश में व प्रदेश में अपना नाम रोशन करने के लिए प्रेरित भी किया और उनके उज्जवल भविष्य के बारे में कामना भी की इस मौके पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ विनय सक्सेना क्रीडा अधिकारी पंकज सिंह श्री इमरार अली कोच मोहम्मद सलमान ताहिर सफीक मोहम्मद आमिर प्रतीक कुमार श्रीवास्तव नीलम पासवान पंकज कुमार समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे इस कार्यक्रम में।