जनपद बहराइच थाना रिसिया
बहराइच रिसिया से संवाददाता
उदल कुमार की रिपोर्ट
थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह
आज दिनांक 29 ,1,2/023 को अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु अपराधियों का पुनः सत्यापन निर्देशित करते हुए बीट बुक चेक किया गया एवं आदेश निर्देशों से अवगत कराया गया रिसिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह रातों दिन ड्यूटी पर तैनात रहते हैं जनता की समस्या सुनते हैं रातों दिन रिसिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि हमारे लिए जनता भगवान है जनता लिए हम 24 घंटा ड्यूटी पर तैनात रहते हैं जनता को कोई समस्या ना होने पाए इसके लिए थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने कहां की 24 घंटा हमारा फोन चालू रहता है कभी भी किसी को कोई समस्या होता है तो तत्काल हमारे फोन पर कॉल करें तत्काल उनके समस्या का समाधान किया जाएगा रिसिया थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह जबसे रिसिया थाने में आए हैं अपराधी रिसिया छोड़कर भाग चुके हैं अब रिसिया थाना क्षेत्र में अपराध कम हो गया है थाना प्रभारी रिसिया में आते ही अपराधियों के ऊपर कार्रवाई करते हुए नजर आ रहे हैं थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने कहा कि अपराधी कोई भी अपराध करता है तो उसको छोड़ा नहीं जाएगा रिसिया थाना क्षेत्र में अब क्राइम कम होते जा रहा है इससे पहले क्राइम बढ़ रहा था लेकिन जब से थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह रिसिया थाने का जबसे कार्यभार संभाले हैं तबसे रिसिया थाने में क्राइम कम हो गया है