विभिन्न त्योहारों को लेकर शांति कमेटी की बैठक

विभिन्न त्योहारों को लेकर शांति कमेटी की बैठक

 

एंकर

 

रिसिया थाना परिसर में आने वाले विभिन्न त्योहारों को लेकर शांति कमेटी की बैठक की गई, जिसमे शांति बनाए रखने की अपील की गई।

आयोजित पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए हीरा लाल कनौजिया सीओ पयागपुर ने बताया कि त्योहार मिल जुल कर मनाए,आपसी सदभाव बनाए रखे,इन त्योहारों में विध्न डालने वालो पर सख्त कार्यवाही होगी, प्रशासन की रडार पर कुछ चिन्हित भी है।उन पर भी नजर रखी जा रही है। रास्तों एवम सड़को पर साफ सफाई का ध्यान रखा जय।पीस कमेटी का संचालन प्रदीप कुमार सिंह एस एच ओ ने किया।यह बैठक महा शिव रात्रि,रमजान एवम होली पर्व को लेकर संपन्न की गई है।

इस अवसर पर रामू लाल प्रतिनिधि चेयर मैन , सरोज सिंह,फरमान निजामुद्दीन, खान,श्रवण मित्तल,मोहम्मद अहमद प्रधान,रमा शंकर सिंह प्रधान प्रतिनिधि, अशोक कुमार शर्मा सभासद, सोनू,राजन फरहद, भारतीय,समसुद्दीन, मुजफ्फर अली सहित शामिल रहे।

 

बाइट: हीरा लाल कनौजिया सीओ पयागपुर

Related posts

Leave a Comment