रिपोर्ट:-तनवीर खान (बहराइच मेला दरगाह शरीफ)

रिपोर्ट:-तनवीर खान
(बहराइच मेला दरगाह शरीफ)

बहराइच जहां पर आज 74 वे गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है तो वही साथ ही साथ बाबा का बसंत मेला भी आयोजित किया गया है जहा पर बाबा की दरगाह पर फल फूल सब्जी चढ़ाया तो वही देश के लिए चैन व अमन की दुआ भी की

विश्व प्रसिद्ध हजरत सैयद सालार मसूद गाजी रहमतुल्ला अलेह की दरगाह जहां पर हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह तो वही आज बसंत पंचमी नौचंदी का मेला बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

इसी दौरान दूरदराज से आए लोगों ने दरगाह पर फल फूल व सब्जी की डलिया पेश की और अपनो व अपने देश की सलामती की दुआ मांगी

मेला बसन्त के अवसर पर गाज़ी मियां की दरगाह पर उमडी अकीदतमंदों की भीड़ दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने मजार पर पेश की हरी सब्जियों फल फूल की डालियां

देश की प्रगति, खुशहाली, एकता और भाई चारे की मांगी दुआंय

आज मेले के मुख्य दिवस पर हजारों की संख्या में अकीदतमंद हुवे सामिल जिसमे महिलाएं भी सम्मलित थी प्रदेश के विभिन्न जनपदों व पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी से बसों ट्रेन प्राइवेट वाहनों से दरगाह शरीफ आय हुवे थे

तो वही अलग-अलग जनपदों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए सुबह से ही अकीदतमंद मजार शरीफ पर पहुंचना शुरू हो गया था

Related posts

Leave a Comment