भव्य झांकी के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह l
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
विकाश खण्ड करमा स्थित मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कॉलेज पापी करकी माइनर सोनभद्र के प्रांगण में आज ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह इस कार्यक्रम का ध्वजारोहण माननीय जमालुद्दीन पूर्व प्रधान व श्री अंगद सिंह मौर्य के द्वारा किया गया साथ ही संविधान की प्रस्तावना को भी पढ़ा गया उसके बाद दीप प्रज्वलन का कार्य विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सरोज कुमार प्रबंधक श्री सर्वजीत कुशवाहा अध्यक्ष श्री कृपाशंकर सिंह के द्वारा संपन्न कराया गया गणतंत्र दिवस के अवसर पर अर्धवार्षिक परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया तथा परिषदीय परीक्षा वर्ष 2022 में जनपद व विद्यालय में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया साथ ही विद्यालय के गणतंत्र दिवस की झांकी का भी कार्यक्रम संपन्न कराया गया जो विद्यालय परिसर से करकी माइनर होते हुए जूनियर हाई स्कूल केकराही तक गया झांकी में मुख्य रूप से सम्राट अशोक स्तंभ राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह आकर्षण का केंद्र रहा राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक स्तंभ पर स्थानीय लोगों ने जमकर पुष्प वर्षा करते हुए माल्यार्पण किया। राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ पर माल्यार्पण करने वालों में अवधेश पटेल लल्ला प्रसाद डॉक्टर चंद्रशेखर मौर्य रामधारी सिंह कुशवाहा जमालुद्दीन नागेंद्र सिंह ग्राम प्रधान पापी अरविंद कुशवाहा जय प्रकाश मौर्य डॉ रमेश चंद्र वर्मा डॉ गुरुचरण मौर्य न्यू उपकार हॉस्पिटल ककराही व डॉ विनोद मौर्या लाइफ केयर हॉस्पिटल ककराही राजू केसरी पूर्व प्रधान केकराही आदि संभ्रांत लोग रहे उक्त प्रभात फेरी में विद्यालय प्रशासन प्रधानाचार्य सरोज कुमार वीरेंद्र यादव जय हिंद सिंह चौहान सुरेंद्र कुमार शैलेंद्र कुमार मुन्नालाल मुबारक पूनम मौर्या मुस्तकीम अहमद राहुल कुमार संजय कुमार हरि गोविंद मौर्य डॉ राम आशीष सिंह आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री मुबारक ने किया।