*बड़े ही हरसोल्लासके साथ जे एस पी महाविद्यालय ने मनाया गणतंत्र दिवस!*

*बड़े ही हरसोल्लासके साथ जे एस पी महाविद्यालय ने मनाया गणतंत्र दिवस!*
करमा,सोनभद्र
जयप्रकाश वर्मा।
आजादी के 75वी वर्षगांठ के अवसर पर जहां पूरा देश अमृत महोत्सव पर्व माना रहा है वहीं विकास खण्ड करमा के अंतर्गत कसया कला में संचालित जे एस पी महाविद्यालय, इंद्र प्रताप बिटीसी कालेज, सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई कालेज, पारस सिह कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हंश वाहिनी इण्टर कालेज,माँ विंध्यवासिनी इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा भव्य तरीके से प्रभात फेरी निकाला गया जो गली, मोहल्ला होते हुए राष्ट्रीय गीत और नारों से पूरा रास्ता गूंज रहा था। छोटे छोटे बच्चे राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए चल रहे थे जो देखने लायक था उसके बाद स्कूल प्रांगण में सी डी ओ गंगवार सपरिवार प्रबंधनिदेशक डॉ प्रसन्न पटेल व डायरेक्टर ममता सिंह, संस्थापक बाबू पारस नाथ सिंह, प्रधान मोहन सिंह , सभी संस्थान अध्यापको कर्मचारियों के साथ उमाकांत मिश्रा जिला अध्यक्ष वित्तविहीन महासभा सोनभद्र, चिन्ता मणि मिश्रा के द्वारा धवजारोहण किया गया। ,डॉ मनोज कुमार मिश्रा प्रवक्ता हंश वाहिनी इण्टर कालेज, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, अरूण पति तिवारी, सुरेश कुमार यादव, प्रभाशंकर मिश्रा,चन्द्र कांत मिश्रा, शशि कांत मिश्रा, मुकेश पटेल तरंग जिला उपाध्यक्ष अपना दाल उसके बाद महाविद्यालय के 2022 के वार्षिक परीक्षा में क्लास में प्रथम स्थान लाने वाले छात्रों को सीडीओ सौरभ गंगवार जी के द्वारा अभिवावकों सहित बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें कीर्ति लता यादव पुत्री वीरेंद्र बहादुर यादव प्रवक्ता मां विंध्यवासिनी इंटरमीडिएट कॉलेज पापी ,प्रियंका मौर्या पुत्री भइया लाल सिंह, विभा मौर्या, पुत्री सुरेंद्र प्रताप सिंह मौर्य डेहरी, ट्विंकल यादव पुत्री राजेश यादव कसया कला , खुशनुमा पुत्री समीउल्लाह खैराही,उमेश यादव पुत्र कैलाश यादव घेवरी, महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया मुख्य अतिथि के रूप में सीडीओ सौरभ गंगवार सपरिवार उपस्थित रहे विशिष्ठ अतिथि राजेश मिश्रा पूर्व हिन्दुआरी मण्डल अध्यक्ष ,प्रबंधनिदेशक डॉ प्रसन्न पटेल ने छात्रों को एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई और सभी आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया संचालन बसावन जी ने की इस अवसर पर सत्य प्रकाश गौतम अधीक्षक पारस सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, दिलीप पटेल अधीक्षक सरदार वल्लभ भाई पटेल आई टी आई ,जी एम सिंह( गवर्नमेंट सिंह) अधीक्षक इन्द्र प्रताप बिटीसी कॉलेज, प्रोफेशर दिलीप कुमार, प्रोफेशर, मधुसुदन गुप्ता, प्रदीप कुमार, राजकुमार, विकाश मेहता, ओमप्रकाश केसरी, विमल कुमार गुप्ता , अभिमन्यू सिंह, अधीक्षक जे एस पी महाविद्यालय,व कार्यालय अधीक्षक जयप्रकाश वर्मा के साथ सभी संस्थान के छात्र छात्राओ के साथ काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment