बड़ी धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस भाकियू कार्यालय में ध्वजारोहण कर अन्नदाताओं ने काफिले के साथ निकाली ट्रेक्टर रैली

बड़ी धूम-धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस भाकियू कार्यालय में ध्वजारोहण कर अन्नदाताओं ने काफिले के साथ निकाली ट्रेक्टर रैली

रंजीत तिवारी

गोंडा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले में 74 वां वर्षगांठ गणतंत्र बड़ी धूम-धाम से मनाया गया हर सरकारी गैर सरकारी विद्यालयों सहित कार्यालयों में ध्वजारोहण कर भारत माता की जयकारे के नारे लगाकर तिरंगे को सलामी दी गई इसी क्रम में इस महापर्व के शुभ अवसर भाकियू यानी देश के अन्नदाताओ ने सालपुर पुलिस चौकी स्थित रमवापुरश्याम में संचालित कार्यालय में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी जिले के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो से आये हुए करीब सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान प्रस्तुत की गयी भारत माता की जय जय कारे के नारे लगाते हुए काफिले व गाजे-बाजे के साथ टे्क्टर रैली निकाली गयी यह रैली भाकियू कार्यालय रमवापुर श्याम से नहर के रास्ते होते हुए सोनवर्षा से गुजर कर साल पुर बाजार तक गयी जहां कार्यकर्ताओं ने एक दूसरों को मिट्ठाई खिलाकर इस महापर्व की बधाई दिया वहीं कार्यक्रम की मुख्य अगुवाई कर रही भाकियू की तेज तर्रार कार्यकर्ता कत्यायनी तिवारी ने इस महापर्व के विषय में उपस्थित लोगों से चर्चा किया तथा भारत माता की जयकारे का नारा लगाया इस अवसर पर करीब सैकड़ों जिले के किसान मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment