Sunny Verma Haridwar   News8791204683

Sunny Verma Haridwar

News8791204683

 

 

*कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार*

*दिनांक 02-02-2024*

============================================================

 

*52-52 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ 02 व्यक्ति को को0 ज्वालापुर पुलिस द्वारा धर दबोचा **

================*

=================

 

माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत दौराने चैकिंग दिनाक 02-02-24 को 02 व्यक्ति को 52-51 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या:-

1. 98/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम

2. 99/24 धारा-60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। जिसमें नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

 

*नाम पता अभियुक्त*-

1. गोल्डी कोली पुत्र श्री जितेंद्र कोहली निवासी मोहल्ला तेलियन थाना ज्वालापुर हरिद्वार

2. सोनिया पत्नी पंकज शर्मा

निवासी लाल मन्दिर चक्की वाली गली ज्वालापुर हरिद्वार

 

*बरामदगी*

1. 52-51 पव्वे देशी शराब पिकनिक मार्का

 

*पुलिस टीम*

1. उ0 नि0 बीरेन्द्र सिंह नेगी

2. का0 838 अमित गौड

3. का0 474 क राजेश बिष्ट

4. का0 732 गणेश तोमर

5.का0 808 हसलवीर रावत

Related posts

Leave a Comment