जिला ब्यूरो नितिन गुप्ता
लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर
टृक ने बाइक सवार व्यक्ति को पीछे से मारी टक्कर ट्रक के नीचे घुसी बाइक बाल बाल बचा व्यक्ति
लखीमपुर खीरी गोला गोकर्ण नाथ
गोला गोकरन नाथ खीरी विकास चौराहा पर व्यक्ति को ट्रक ने मारी पीछे से टक्कर बाइक से उछल कर गिरा व्यक्ति के पैर में आई चोट घुसी ट्रक के नीचे बाइक
घायल पिंटू कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र अर्जुन लाल निवासी मोतीपुर का है।
संजीवनी अस्पताल में चल रहा इलाज।
गोला चौकी इंचार्ज साचित यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच कर ट्रक ड्राइवर रजनीश कुमार और ट्रक को अपने कब्जे में लिया ओर बताया कि घायल व्यक्ति की तरफ से अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गयी है वही कयी लोगों ने यह बात जरूर कही कि जाको राखे साइंया मार सके न कोय और यह कहावत सच भी साबित हुई