खलिहान के जमीन पर अवैध कब्जा व पक्का मकान को तहसील प्रसाशन बुलडोजर चला कर हटाया गया अतिक्रमण ।
मल्हीपुर श्रावस्ती – विकास खण्ड जमुनहा के अंतर्गत बहोरवा गाटा संख्या 376 पर जब्बार पुत्र पट्टे द्वारा अवैध पक्का मकान बना लिया था । जिसे तहसील जमुनहा के उपजिलाधिकारी जमुनहा सौरभ शुक्ला के आदेश पर तहसीलदार जमुनहा अहमद फरीद खान व नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी व क्षेत्र लेखपाल धीरेन्द्र पाठक ने मौके पर पहुचकर जेसीबी लगा कर पक्का मकान को गिरा करके खलियान के जमीन से अतिक्रमण हटाया गया ।
इस सम्बंध में नायब तहसीलदार जमुनहा ने बताया कि साशन के मंशा अनुरूप कार्य किया गया है ।