थाने में लंबित विवेचना को शीघ्र पूरा करें। क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा
लंबित विवेचना को जल्द पूरा करने के निर्देश, कहां काम में न बरतें लापरवाही
बहसूमा। बहसूमा थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार शर्मा ने अपराध समीक्षा बैठक ली। क्षेत्राधिकारी ने थाना प्रभारी को कहा कि लंबित मुकदमों की विवेचना को तत्परतापूर्वक निपटाकर वांछित अभियुक्तों की शतप्रतिशत गिरफ्तारी की जाए। बता दें कि बुधवार को बहसूमा थाने में पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा ने थाने के विवेचना की समीक्षा बैठक की। बैठक में थानाध्यक्ष व विवेचकों को लंबित विवेचना को जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए गए वहीं आईजीआरएस व संदर्भों को समय से निस्तारित करने के लिए कहा गया। क्षेत्राधिकारी आशीष कुमार शर्मा ने लंबित योजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए और सभी दरोगाओं की बैठक लेकर विवेचना को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने के टिप्स भी दिए। बुधवार को क्षेत्राधिकारी मवाना आशीष कुमार शर्मा बहसूमा थाना पहुंचे जहां सभी दरोगाओं को बैठाकर उनसे लंबित विवेचना की स्थिति के बारे में जानकारी ली गई और महिला अपराध से संबंधित मामलों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण के निर्देश दिए गए और कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को त्वरित तौर पर सुनकर उसका समाधान किया जाए। और लंबित पड़ी विवेचना को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। क्षेत्राधिकारी को बहसूमा थाने में 40 विवेचना लंबित मिली जिन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। 6 महीने पुरानी विवेचना को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए।