देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर 

देवेन्द्र कुमार तहसील गोला रिपोर्टर

 

लखीमपुर खीरी इस वक्त की बड़ी खबर

 

बिजुआ ब्लॉक ग्राम पंचायत गोविंदा पुर विकासखंड बिजुआ ग्राम पंचायत गोविंदा पुर गाटा संख्या 486/0.166 हेक्टेयर नवीन परती श्रेणी 5(1) लगे 12 आम के पेड़ जिन की नीलामी 12 07 2022 को नीलामी स्थल पर नीलामी अधिकारी नायब तहसीलदार गोला को नामित करते हुए कराई गई सर्वाधिक बोली कमलेश पुत्र दुर्गा निवासी महेश शाहपुर पोस्ट धर्मापुर भीरा खीरी मुंह 101600 की आई उक्त नीलामी कार्यालय आदेश संख्या 37 88 दिनांक 18 07 2022 को स्वीकृत कर दी गई जमीन पर लगे आम के पेड़ जिस पर आज चलाया जा रहा अतिक्रमण से कटान या ग्राम पंचायत की जमीन पर लगाए गए और यह हरे भरे पेड़ आज काटे जा रहे हैं पेड़ों की नीलामी बोली की गई थी या पेड़ हरे-भरे होने के कारण फिर भी काटे जा रहे हैं इन पर कोई रोकथाम नहीं की जा रही इस तरह से हरे भरे पेड़ काटे जाएंगे तो हमारे देश में पर्यावरण प्रदूषित होता जाएगा और यहां की जनता प्रदूषण से ग्रस्त होती जाएगी सरकार से यही गुजारिश है कि कम से कम यहां पर पेड़ों की रोपाई कराने का कार्य किया जाए जिससे यहां का पर्यावरण स्वस्थ रहे आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल देवेंद्र कुमार स्पेशल रिपोर्टर लखीमपुर खीरी की खास रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment