नगर पंचायत के अधिकारियों ने कराई विशेष साफ सफाई
बहसूमा। शासन के आदेश पर नगर पंचायत के अधिकारियों के निर्देश पर कस्बे में साफ सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई कर्मियों ने गली मोहल्लों में जाकर विशेष सफाई की अधिशासी अधिकारी नवीन राय एवं वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद कामिल खा ने नागरिकों को साफ सफाई रखने के उपाय बताएं और कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने गली मोहल्ले एवं कस्बे को साफ सुथरा रखें। आने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के सामने या आसपास गंदगी न होने दें और पानी कहीं भी भरा हो उसको इकट्ठा न होने दें। जिससे उसमें होने वाली बीमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने कस्बे को साफ स्वच्छ एवं स्वस्थ रखें। इस मौके पर मुख्य रूप से समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।